हिमाचल एफसी खिताबी मुकाबले मे, चार दिसंबर को बाद दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

By: नगर संवाददाता — ऊना Dec 3rd, 2020 12:06 am

हरोली के खड्ड स्थित फुटबाल ग्राउंड में चल रही प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबाल लीग का फाइनल मैच पूल-बी की टीम हिमाचल फुटबाल क्लब और पूल-ए की टीम टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाइटेड फुटबाल क्लब के बीच होगी। प्रदेश फुटबाल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि चार दिसंबर को बाद दोपहर 2ः00 बजे हिमाचल फुटबाल लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बुधवार को टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाइटेड एफसी ने साई कांगड़ा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। टेक्ट्रो स्वाड्स की ओर से दोनों गोल हिमांशु जांगड़ा ने किए। पूल-ए में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाइटेड एफसी ने 12 प्वाइंट लेकर टॉप स्थान पाया। इसी तरह पूल-बी से हिमाचल एफसी की टीम ने टॉप पर जगह बनाई।

बुधवार को अंतिम और औपचारिक मैच वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी और समरहिल यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया। इस मैच में वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी ने समरहिल शिमला यूनाईटेड को 4-2 से हराया। उधर, वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी और समरहिल यूनाइटेड एफसी के बीच खेले गए मैच में शिमला के एक खिलाड़ी को चोट के चलते सांसद मोबाइल वैन के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया गया। प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबाल लीग में सांसद मोबाइल सेवा स्वास्थ्य पार्टनर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App