हिमाचल की आवाज में दम दिखा चुके सुरीली आवाज के मालिक सन्नी चौधरी बड़े धमाके के लिए तैयार

धर्मशाला। प्रदेश के अग्रणी मीडिया हाउस दिव्य हिमाचल ने अब तक सैकड़ों कलाकारों मंच प्रदान किया है। इन्हीं कलाकारों में से एक है सुरीली आवाज के मालिक सन्नी चौधरी,जिन्हें आप इस वीडियो में प्रस्तुति देते हुए सुन रहे हैं। सन्नी चौधरी धर्मशाला हलके के तहत बगली गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने धर्मशाला कालेज से म्यूजिक में एमए की है। वह अब तक हिमाचल के अलावा पंजाब और यूपी तक अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।
हिमाचल की आवाज सीजन तीन में दम दिखा चुके सन्नी ने बताया कि वह पहाडी के अलावा सूफी, पंजाबी व हिंदी हर तरह के गीतों को गाना पसंद करते हैं। बचपन से गायकी का शौक रखने वाले सन्नी नुसरत फतेह अली खान को अपना रोल मॉडल मानते हैं। हिमाचली कलाकारों में उन्हें अनुज शर्मा खूब भाते हैं।
सन्नी अभी भगवान शिव का भजन तैयार कर रहे हैं,जो जल्द रिलीज होगा। सन्नी ने इस भजन के बोल साझा नहीं किए हैं। यह एक सरप्राइज होगा। सन्नी कहते हैं कि उनका लक्ष्य हिमाचली और भारतीय संस्कृति का संरक्षण करना है