इस खबर में पढ़ें देश में कहां तक पहुंची कोरोना संक्रमण की दर, 24 घंटों के देखें आंकड़े

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Dec 21st, 2020 12:07 pm

नई दिल्ली — देश में कोरोना संक्रमण का असर कम होने से इसके मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और अब इनकी दर तीन प्रतिशत रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख के पार पहुंच गई है तथा स्वस्थ होने वालों की दर 95.53 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 24,337 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 55 हजार से अधिक हो गई है।

इस दौरान 25,709 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96.06 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.53 प्रतिशत हो गई। सक्रिय मामले 1, 372 कम होकर 3.03 लाख पर आ गए और इसकी दर 3.02 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 333 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,810 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मामले 1649 महाराष्ट्र में बढ़े, जबकि 2024 मरीज स्वस्थ हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 63,867 हो गई है, वहीं करीब 17.84 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से राज्य में 98 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों आंकड़ा बढ़कर 48,746 हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App