जम्मू-कश्मीर में पिछले 11 महीने में 211 आतंकवादी ढेर, 47 गिरफ्तार, प्रदेश में 143 विदेशी सक्रिय

By: एजेंसियां — जम्मू Dec 5th, 2020 12:04 am

जम्मू — जम्मू-कश्मीर में पिछले 11 महीनों में खासकर अनुच्छेद 370 हटने के बाद से 211 आतंकवादियों को मार गिराया गया और विभिन्न अभियानों के तहत 47 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2019 में कुल 152 आतंकवादी मारे गए थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने इस वर्ष पहली जनवरी से 22 नवंबर के बीच पाकिस्तान की धरती से पनपे जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब उल मुजाहिदीन सहित विभिन्न संगठनों के 211 आतंकवादियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने कोविड-19 से लडऩे की दिशा में प्रतिबद्धताओं के बावजूद आतंकवादियों के हर मंसूबों को नाकाम किया। सूत्रों ने बताया कि सात आतंकवादियों ने अब तक आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि स्थानीय रूप से भर्ती किए गए 161 आतंकवादी और 50 विदेशी आतंकवादी 22 नवंबर तक विभिन्न अभियानों में मारे जा चुके हैं। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 120 था।

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा 370 से 400 आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के इंतजार में थे, जबकि पिछले वर्ष उत्तरी पीर पंजाल में यह आंकड़ा 325 से 350 था और दक्षिणी इलाके में यह आंकड़ा 195 से 205 का था। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में कुल 272 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें 129 स्थानीय आतंकवादी हैं, वहीं 143 विदेशी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App