जनता के हवाले योचे पुल

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू Dec 4th, 2020 12:30 am

मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया 2.10 करोड़ के पुल का उद्घाटन

तकनीकी शिक्षा मंत्री  डा. रामलाल मार्कंडेय ने गुरुवार को लाहुल में दो करोड़ दस लाख लागत की योचे पुल का वर्चुअल उद्घाटन किया । इसी के साथ  80 लाख की लागत से बनी सड़क द्वारा लद्धाख की सीमा से लगते, दारचा पंचायत के अंतिम गांव योचे एवं बलतोजिग गांव यातायात की सुविधा से जुड़ गए हैं। कैबिनेट मंत्री डाक्टर रामलाल मार्कंडेय ने योचे स्टील र्ट्स ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोनिवि चिनाव मंडल के अधीन  इस ब्रिज के निर्माण पर दो करोड़ दस लाख रुपए खर्च हुए हैं।

यह लाहुल घाटी के सबसे दुर्गम गांव में से एक माना जाता है। सड़क सुविधा के अभाव में आज तक तक गांव वाले अपनी नकदी फसलों के साथ खाद्यानों को खच्चर या फिर अपनी पीठ पर उठा कर ढोते रहे हैं। पुल बन जाने के बाद अब बस और बड़े मालवाहक वाहन सीधे गांव पहुंच सकेंगे। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि पुल के बगैर लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन कोरोना के दौर में भी विभाग ने योचे पुल को तैयार कर जनता को बड़ी राहत दी है। ग्रामीणों ने पुल के लिए सरकार का आभार जताया। डा. मार्कंडेय ने बताया कि योचे पुल के बनने से दो गांव सड़क मार्ग से जुड़ गया है और पुल पर करीब दो करोड़ दस लाख खर्च हुआ है। उन्होंने कहा कि घाटी में अभी कई पुलों और भवनों का कार्य प्रगति पर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App