कालका मंदिर से चीलबेही सड़क को पौने दो करोड़ मंजूर

By: जिला संवाददाता-कांगड़ा Dec 4th, 2020 12:51 am

विधायक पवन काजल बोले, डेढ़ साल के भीतर पूरा किया जाएगा निर्माण कार्य

विधायक पवन काजल ने कहा कि कालका माता मंदिर से चीलबेही तक लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को नाबार्ड से एक करोड़ 89 लाख रुपए मंजूर हुए है। इस सड़क के निर्माण को उन्होंने वर्ष 2016-17 में विधायक प्राथमिकता और लगातार दो बार वर्ष 2018-19 में योजना आयोग की बैठकों में प्रदेश सरकार से सड़क निर्माण की सिफारिश की है।  श्री काजल ने कहा कि सड़क निर्माण में पहले फोरेस्ट क्लीयरेंस का पंगा था, फिर बन विभाग से मंजूरी मिलने बाद नाबार्ड बैंक से सड़क निर्माण की बजट मंजूर हुआ है। डेढ़ साल भीतर सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाकर चीलबेही के लगभग दो सौ परिवारों को आजादी के लंबे अरसे बाद सड़क सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी।

श्री काजल ने सड़क को बजट मंजूर करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण से उन्होंने जो क्षेत्रवासियों से  वादा किया था, वह पूरा हुआ है। श्री काजल ने कहा प्लम क्षेत्र के लिए बन रही पेयजल योजना में समीरपुर गांव को भी शामिल किया गया है। ग्रामीणों को शीघ्र 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। स्थानीय लोगों रोशन लाल सिन्होत्रा, लालद्दीन, मदन लाल, संतोष कुमारी, प्रधान विजू चौधरी व स्नेहलता ने सड़क को मंजूरी दिलाने पर विधायक काजल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक पवन काजल को सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App