कसौली में एसडीएम ने संभाला कार्यभार

By: निजी संवाददाता-कसौली Dec 17th, 2020 12:35 am

कसौली का एसडीएम कार्यालय जल्द ही कार्य करना शुरू कर देगा। इसके लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उपमंडलाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डा. संजीव कुमार धीमान एचपीएएस (2015) को एसडीएम कार्यालय कसौली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसको लेकर सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बता दें कि कसौली की वर्षों पुरानी मांग को सरकार द्वारा पूरा किया गया है, जिससे लोग काफी खुश है। उपमंडलाधिकारी कार्यालय कसौली के तहत कसौली तहसील व उप तहसील कृष्णगढ़ के 24 पटवार सर्कल को शामिल किया गया है, जिसकी अधिसूचना बीते दिनों जारी हुई थी और अब यहां पर एसडीएम की नियुक्ति कर दी गई है। कसौली को एसडीएम कार्यालय मिलना वर्तमान में कसौली के विधायक व प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

कसौली क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से यहां पर एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे जिसे अब हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा किया है। आपको बता दें कि कसौली में एसडीएम कार्यालय न होने के कारण यहां के कुछ क्षेत्रों के लोगों को 60 से 70 किलोमीटर दूर सोलन एसडीएम कार्यालय अपने कार्य करवाने के लिए आना पड़ता था। जिसके कारण उनका समय तो नष्ट होता ही था। साथ ही आर्थिक तौर पर भी लोगों को नुकसान पहुंचता था। यही कारण था कसौली के लोग लंबे समय से यहां पर एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कर रहे थे। जिसे अब मंत्री डा. राजीव सहजल के प्रयासों के बाद पूरा किया जा सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App