खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बोले, जिला बिलासपुर कोरोना से सबसे अधिक सुरक्षित

बिलासपुर — बिलासपुर बचत भवन में प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए हिम सुरक्षा अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की। बैठक में 25 नवंबर से लेकर अब तक इस अभियान के तहत जिला में सामने आए असर को लेकर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट ली गई। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से अभियान को लेकर फीडबैक भी ली।
उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में जिला बिलासपुर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक सुरक्षित है। यहां अधिकारी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं। एक सप्ताह में 2300 सैंपलिंग का टारगेट जिला को मिला था, लेकिन यहां 2415 सैंपल जुटाए गए।उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सख्ती से कार्य किया जा रहा है और बढ़ते खतरे के चलते प्रदेश सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत सरकार प्रशासन के माध्यम से कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है।