खौदा में जिम का शुभारंभ, फिट रहने में मिलेगी मदद

अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच भूपेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन, क्षेत्र के नौजवानों में खुशी की लहर

अवाहदेवी खौदा में रविवार को जिम की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच भूपेंद्र सिंह ने किया। उल्लेखनीय है कि टीहरा क्षेत्र में जिम न होने से युवा वर्ग को  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि स्थानीय लोगों ने प्रदेश जल शक्ति मंत्री के सामने यह समस्या रखी थी। तत्पश्चात बीडीसी चेयरमैन विनोद ठाकुर के अथक प्रयासों से खौदा व कांगो का में जिम की शुरुआत की जा रही है।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय एथलीट कोच भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल में युवा वर्ग को फिट रहने की बेहद जरुरत थी। उन्होंने कहा कि रोजाना व्यायाम करना हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत थी। आने वाले समय में इस जिम में हर प्रकार का सामान रखा जाएगा, जिससे युवाओं को अपने शरीर को फि ट रखने के लिए मदद मिलेगी। ऐसे में जिम की शुरुआत से क्षेत्र के बच्चों में खुशी का माहौल है। युवा वर्ग का कहना है कि आने वाले समय में इन जिलों में आधुनिक उपकरण लगाया जाए, जिससे नौजवानों को और फ ायदा होगा। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन विनोद ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी नेट बॉल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश अशोकानंद, युवक मंडल ढघवानी के अध्यक्ष मौजूद रहे।