किन्नौर के डा. सौरभ नेगी की नीट एसएस में 100वीं रैंक

By: Dec 20th, 2020 12:03 am

 रिकांगपिओ जिला किन्नौर के ठंगी गांव के डा. सौरभ नेगी ने नीट सुपरस्पेशलाइजेशन में ऑल इंडिया लेवल के कंपीटीशन में 100वां रैंक हासिल किया है। डा. सौरभ का एमसीएच यूरोलॉजी में देश के प्रतिष्ठित अस्पताल सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (एसएमएस) जयपुर के लिए चयन हुआ है।

यह अस्पताल देश के टॉप-20 रैंक में भी आता है तथा राजस्थान का यह नंबर वन अस्पताल है। डा. सौरभ ने नीट एसएस में देश में 100 रैंक में आकर जिला किन्नौर के साथ प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। किसान परिवार के परिवेश में पले-बड़े डा. सौरभ ने अपनी प्राथमिक शिक्षा माध्यमिक पाठशाला ठंगी से ग्रहण की। लेडी हार्डिंग नई दिल्ली से 2019 में एमएस जनरल सर्जन के बाद अब इनका चयन सुपरस्पेशलाइजेशन के तौर पर सवाई मान सिंह हॉस्पिटल जयपुर के लिए चयन हुआ है। डा. सौरभ ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता सरस्वति और पिता ज्ञान प्रकाश को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डा. नेगी के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन और तीन भाई हैं, जिन्होंने सौरभ को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App