कुल्लू में सरकार के खिलाफ लगे नारे

किसान सभा ने किसान विरोधी बिल के विरोध में किया प्रदर्शन, कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग

 कुल्लू –जिला कुल्लू में हिमाचल किसान सभा और सीआईटीयू ने ग्रामीण क्षेत्र में कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए। वहीं, केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। किसान सभा ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया । किसान सभा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों  के हितों को लेकर अन्याय कर रही है।

अखिल भरतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर इन प्रदर्शनों में मोदी, आबांनी व अडानी के पुतले जलाए। हिमाचल किसान सभा जिला कमेटी कुल्लू ने जगह-जगह किए गए प्रदर्शन में कहा कि अगर सरकार तीनों किसान विरोधी कृषि बिलों को निरस्त नहीं करती तो आठ दिसंबर को भारत बंद के आह्वान पर जगह-जगह प्रदर्शन किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में मोदी के पुतले जलाने के प्रदर्शन में हिमाचल किसान सभा के राज्य सहसचिव होतम सोंखला,  जिला महासचिव नारायण चौहान, कुल्लू ब्लॉक सचिव खेम चंद, सीआईटीयू के पूर्व अध्यक्ष भूप सिंह, गोविंद भंडारी, सीआईटीयू के जिला उपप्रधान राम चंद आदि शामिल रहे।