लक्ष्मण ने क्यों कहा, मुझे लगा था विराट के लिए ऐसे कीर्तिमान तक पहुंचना मुश्किल होगा, जानें यहां

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Dec 3rd, 2020 4:18 pm

नई दिल्ली — भारतीय कप्तान विराट कोहली के क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 22000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि उन्हें लगा था कि विराट के लिए ऐसे कीर्तिमान तक पहुंचना मुश्किल होगा। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान तीनों प्रारुप में 22000 से अधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल की थी, जबकि तीसरे मैच में अपनी पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज 12 हजारी रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे और उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर से कहा कि विराट ने जो कारनामा किया है वो अभूतपूर्व है। मेरे ख्याल से वह जिस तरह हर सीरीज में खेलते हैं और अपनी लय बरकरार रखते हैं वो अविश्वनीय है। एक समय मुझे लगा था कि विराट के लिए यह चुनौतीपूर्ण होगा और किसी चरण में आकर उनकी ऊर्जा कम जो जाएगी, लेकिन विराट के मैदान में रहते हुए एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि उनकी ऊर्जा कम हुई है।

उन्होंने कहा कि अगर आप उनके वनडे रिकॉर्ड देखें तो कई शतक उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोके हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन पर काफी दबाव होता है कि लेकिन वह दबाव को हटाकर अपनी जिम्मेदारी से खेलते हैं और यही बात उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती है।

गंभीर ने भी लक्ष्मण की बात से सहमति जताते हुए कहा कि आप जो चाहें वो कर सकते हैं, लेकिन दुनिया की सबसे अच्छी अनुभूति यह है कि आप मैच का आखिरी रन बनाएं। इससे आप संतुष्ट होते हैं कि आपने देश के लिए कुछ किया है। यह सब संयोजन ही उन्हें विशेष बनाता है। विराट ने करियर में 22000 से ज्यादा रन बनाए हैं जो अपने आप में खास उपलब्धि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App