लोगों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन

By: Dec 5th, 2020 12:07 am

वाशिंगटन। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद वह सबसे पहले अमरीकी नागरिकों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के इस कदम को उल्लेखनीय माना जा रहा है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मास्क पहनने के उपाय को कभी कारगर नहीं माना। कई लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क पहनना इस महामारी पर काबू पाने का बेहद कारगर तरीका है।

बाइडन मास्क पहनने के समर्थक रहे हैं और उन्होंने इसे देशभक्ति जताने का एक तरीका बताया है। चुनाव प्रचार के दौरान भी बाइडेन ने इसका बढ़-चढ़ कर समर्थन किया। बाइडेन ने कहा कि वह अगले साल 20 जनवरी को पद संभालने के समय अमरीका के लोगों से 100 दिनों तक मास्क पहनने की अपील करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App