मास्क नहीं पहना तो 1000 रुपए चालान

By: कार्यालय संवाददाता — कुल्लू Dec 1st, 2020 12:22 am

फेस कवर और मास्क का प्रयोग घरों से बाहर हर कहीं पर जरूरी है। मास्क न पहनने पर 1000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा ने  लोगों से अपील की है कि मास्क को महज जुर्माने से बचने के लिए नहीं पहना जाना चाहिए, बल्कि इसका अच्छे से अपनी सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल मास्क ही व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना महामारी की लड़ाई में अपना 100 फीसदी योगदान करें। आप स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपने प्रियजनों को भी सुरक्षित रखें। मास्क से नाक व मुंह दोनों अच्छे से ढकें हों तथा मास्क को साफ रखें।

सामाजिक दूरी को बनाए रखें और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। उपायुक्त ने कहा कि जिला में कर्फ्यू रात्रि नौ  से प्रात छह बजे तक लगाया गया है। इस दौरान पूर्व के कर्फ्यू की भांति प्रतिबंध रहेंगे। चिकित्सा सेवाओं से जुड़े कर्मियों, वाहनों तथा अस्पताल जाने व आने वालों पर इस दौरान छूट रहेगी। रविवार को बाजार बंद रहेंगे। हालांकि रविवार को दिन के समय कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल व दूध इत्यादि की दुकानें खुली रखी जा सकेंगी। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विवाह-शादी तथा किसी भी अन्य समारोहों में 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं होंगे। इसके लिए जिलाभर में 15 फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं, जिनमें जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य अधिकारियों सहित होम गार्ड को शामिल किया गया है, जो ऐसे समारोहों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी समारोह का आयोजन करने की सूचना एसडीएम, तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार को देनी होगी, ताकि वे एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने में मेजबान की सहायता कर सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App