मास्क पहनना कानूनी मजबूरी नहीं, जरूरी है : डा. आनंद घिल्डियाल, औषधि विशेषज्ञ, नालागढ़

By: डा. आनंद घिल्डियाल Dec 1st, 2020 12:03 am

सरकार द्वारा जीवन के हर क्षेत्र को खोलने के उपरांत तथा त्योहारों के इस मौसम में लोगों द्वारा महामारी (कोविड-19 ) के प्रति की जाने वाली सावधानियों में लापरवाही के कारण आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या जो कम हो रही थी, पुनः तीव्रता से बढ़ी है। साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ी है। बाजारों में भीड़, शादियों, मंदिरों में, त्योहारों-उत्सवों पर लोगों का जमावड़ा कोरोना महामारी को तीव्रता से फैलाने का मुख्य कारण बन रहा है। महामारी के लिए सावधानियों में मास्क पहनना बहुत जरूरी है, जिसे लोग भूल रहे हैं। यदि पहनते भी हैं तो उसे लापरवाही से पहना जाता है। उचित तरीके से नहीं पहना जाता। मास्क पहनने का उचित तरीका है कि  इससे नाक-मुंह अच्छी तरह से ढके रहें और मास्क चेहरे के साथ ठीक से लगा रहे। तभी विषाणु द्वारा संक्रमण का खतरा बहुत कम हो सकता है। मास्क को बार-बार न छुएं। मास्क के भीतरी भाग को बिल्कुल न छुएं। अधिकतर लोग मांस्क तो पहन लेते हैं, पर उसे ढोढी (चिन्ह) के ऊपर लगा रखते हैं। मुंह और नाक खुला रहता है। ऐसे मास्क पहनने का कोई उपयोग नहीं।

मास्क पहनना कानूनी मजबूरी नहीं, परंतु हमारी दैनिक जीवनशैली का एक आवश्यक व्यावहारिक तरीका बने। प्रत्येक व्यक्ति जब भी घर से बाहर निकले, तो मास्क पहन कर निकले। बाहर हर जगह, हर समय आपसी सामाजिक दूरी दो गज बनाए रखें। अनावश्यक चीजों को न छुएं। किसी चीज को छूने के बाद सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें या हाथ धोएं, तभी इस महामारी के होने का खतरा नगण्य हो जाता है। घर में बड़े-बूढ़ों व अन्य रोगों से ग्रसित लोगों से उचित दूरी बनाए रखें। उनका विशेष रूप से ध्यान रखें। तभी हम इस महामारी से अपने को, अपनों को व अपने समाज को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। यही उपाय करके हम अनावश्यक मौतें जो महामारी के कारण हो रही हैं, उन्हें टाल सकते हैं। जब तक कारगर दवाई या वैक्सीन उपलब्ध नहीं होती, कोई ढिलाई न बरती जाए। हमें यह नहीं भूलना है कि कोरोना की दवाई फिलहाल बनी नहीं है। इसके लिए विश्व स्तर पर प्रयास जरूर चल रहे हैं, परंतु यह कब सफल होंगे, निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता। इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय है, जिसको अपनाकर हम कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बच सकते हैं। प्रदेश सरकार ने अब मास्क के बिना बाहर घूमने पर कुछ दिनों की सजा का प्रावधान कर दिया है। लोगों को समझना चाहिए कि यह प्रावधान हमारी सेहत को देखते हुए ही किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App