प्रसाद के साथ बांटे औषधीय पौधे, चंडीगढ़ सेक्टर-44 में गुरुपर्व के पावन अवसर पर धूम

By: Prasad, Medicinal, Plants, Chandigarh Dec 1st, 2020 12:03 am

निजी संवाददाता— चंडीगढ़

गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश उत्सव पर्व के चलते सेक्टर-44 चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में प्रसाद संग औषधीय पौधे भी संगत को प्रदान किए गए। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के पूर्व फ्लाइट इंजीनियर   व पर्यावरण संरक्षक प्रभुनाथ शाही  ने समस्त विश्व की सुख-शांति के लिए अरदास की और उपस्थित श्रद्धालुओं को गिलोय के पैकेट और अश्वगंधा के पौधे भी वितरित किए। इस परम अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। शाही ने गुरु नानक देव जी कि जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी पूरे विश्व के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने हमेशा स्वच्छता और स्वास्थ्य  के प्रति अदभुत ज्ञान दिया है। इस कोरोना रूपी महाकाल में उनके द्वारा दिए गए संदेश बहुत ही उपयोगी और कारगर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App