मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, पंद्रह दिसंबर तक राजनीतिक कार्यक्रम बंद

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला Dec 4th, 2020 12:08 am

मुख्यमंत्री बोले, कोरोना वायरस की चेन तोड़ने को लिए सख्त फैसले

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कुछ सख्त निर्णय लिए हैं। पंद्रह दिसंबर तक प्रदेश में कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि वायरस की चेन तोड़ने के लिए किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को शिमला से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में उपतहसील बागा चनोगी का लोकार्पण करने के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर सीएम ने क्षेत्र के लिए 12.52 करोड़ रुपए की लागत की छह विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं।

इनमें तहसील बालीचौकी में खुड़ागी खड्ड पर 5.77 करोड़  की लागत से ग्राम पंचायत कशौड़ और कुकलाह में निर्मित होने वाली पांदली, चुनानी, कुकलाह बागी, खुड़ागी उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील थुनाग की ग्राम पंचायत बागा चनोगी में 1.51 करोड़ से निर्मित होने वाली धौन खड्ड से कामेश्वर धार तक उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील थुनाग के कल्हानी में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, तहसील थुनाग के धरवारथाच में 1.54 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, तहसील बालीचौकी के खोलानाला में 1.60 करोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और कल्हानी में 50 लाख से निर्मित होने वाला वन निरीक्षण हट शामिल हैं। जयराम ठाकुर ने बागा चनोगी को उपतहसील बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सराज प्रदेश के सबसे दुर्गम निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है और सरकार ने इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र के दुर्गम स्थानों में सड़क सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करना सम्मान की बात है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App