Farmers Protest: नहीं मानी सरकार, तो आठ दिसंबर से देशव्यापी हड़ताल करेंगे ट्रांसपोर्टर

By: नई दिल्ली। Dec 3rd, 2020 12:07 am

तीन कृषि बिलों को लेकर जारी किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे ट्रांसपोर्टरों ने आगामी आठ दिसंबर से देशव्यापी हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है। ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए बुधवार को उत्तर भारतीय राज्यों में और बाद में पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को रोकने की धमकी दी है। करीब एक करोड़ माल वाहक ट्रक ड्राइवरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सर्वोच्च ट्रांसपोर्ट बॉडी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस  (एआईएमटीसी) के अध्यक्ष कुलतारन सिंह अटवाल ने कहा कि आठ दिसंबर से हम उत्तर भारत में अपने सभी कार्यों को बंद कर देंगे और अपने सभी वाहनों को उत्तर भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, हिमाचल और जम्मू में रोक देंगे।

हमने तय किया है कि अगर सरकार ने अब भी प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं मानीं तो हम पूरे भारत में चक्का जाम के लिए आह्वान करेंगे और हमारे सभी वाहनों को रोक देंगे। एआईएमटीसी ने बयान जारी कर कहा कि ट्रांसपोर्टर किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। वे अपने वैध अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। हजारों किसान दिल्ली से लगती सीमाओं के प्रवेश मार्गों पर बुधवार को लगातार सातवें दिन भी डटे रहे।  वैसे गुरुवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता होने वाली है और उम्मीद है कि इस बातचीत में कोई सकारात्मक हल निकलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App