Covid-19 Vaccine: नए साल के शुरू में वैक्सीन को मिल जाएगी मंजूरी

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली Dec 4th, 2020 12:08 am

देश को जल्द ही कोरोना वैक्सीन की सौगात मिलने वाली है। दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में हैं। इस महीने के अंत या अगले साल के पहले महीने में रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाना चाहिए। अगले दो-तीन महीने में वैक्सीन लगने की पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देश में हर जगह वैक्सीन पहुंचेगी। अगले साल की शुरुआत में एक नहीं, बल्कि दो-तीन वैक्सीन उपलब्ध होगी। ज्यादा वैक्सीन होगी, तो ज्यादा मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि देश के 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं है।

 50 से 60 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद आगे वायरस नहीं फैल पाएगा। डा. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन लगाने के दो मकसद हैं। एक हम अपनी वोकेलिटी कम करना चाहते हैं। जिन लोगों को कोरोना का ज्यादा खतरा है, उन लोगों को तो वैक्सीन लगनी ही चाहिए। दूसरा- हम कोरोना केस कम करना चाहते हैं, ताकि अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर आ जाए। इसके लिए अगर हम देश के 50-60 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगा देते हैं तो वायरस का फैलना रुक जाएगा।  वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलेगा। इस तरह कोरोना केस भी काफी कम हो जाएंगे। हमें 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App