नेरचौक मेडिकल कालेज में एक और मौत, एक्टिव मामलों में मंडी जिला पहले स्थान पर

By: राजू धलारिया — नेरचौक Dec 15th, 2020 1:22 pm

राजू धलारिया — नेरचौक
कोरोना संक्रमण के चलते नेरचौक मेडिकल कालेज में मंडी जिला के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। यह 47 वर्षीय व्यक्ति मंडी जिला के बल्ह उपमडंल के घटा कुम्मी क्षेत्र का रहने वाला था। सोमवार को ही इसे नेरचौक मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती किया गया था और देर रात सवा ग्यारह बजे के करीब इनकी मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कालेज के एमएस डा. जीवानंद चौहान ने खबर की पुष्टि की है।

अब बात करें मंडी जिला में कोविड 19 की स्थिति की तो अब तक मंडी जिला में 8411 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। 1554 एक्टिव मामलों के साथ मंडी जिला एक्टिव मामलों में प्रदेशभर में पहले स्थान पर है। कोरोना काल में अब तक मंडी जिला में 6754 लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना मुक्त भी हुए हैं और संक्रमण के चलते मंडी जिला में 103 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

सोमवार को मंडी जिला में 93 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए थे और दिन में पूरे जिला में 201 लोग रिकवर भी हुए थे। मंडी जिला में मंगलवार को दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 15 और नए मामले सामने आ चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App