पौंग डैम में ट्रेंड होंगे लाइसेंस होल्डर टेंडम पायलट, 20 दिसंबर के बाद चलेगी ट्रेनिंग

By: सिटी रिपोर्टर — बिलासपुर Dec 1st, 2020 5:00 pm

बिलासपुर — प्रदेशभर के लाइसेंस होल्डर टेंडम पायलटों को अब पर्यटन विभाग के सहयोग से अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग मनाली के माध्यम से एसआईवी कोर्स करवाया जाएगा। यह कोर्स पौंगडैम में आयोजित होगा, जिसमें प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा पायलटों को ट्रेनिंग दी जाएगी। टूरिज्म डिवेलपमेंट अधिकारियों के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग मनाली को प्रदेशभर के करीब 700 लाइसेंस होल्डर टेंडम पायलटों की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। उन्हें 20 दिसंबर के बाद 20-20 के बैच को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग पीरियड करीब अढ़ाई महीनों तक चलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App