पीएम-अंबानी-अदानी का पुतला फूंका

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-मंडी Dec 6th, 2020 12:25 am

नए किसान कानूनों के खिलाफ मंडी में जोरदार प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ लगाए नारे

मंडी शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर मंडी के मलोरी पर किसान सभा, सीटू और जनवादी नौजवान सभा द्वारा दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में संयुक्त धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंबानी और अदानी का पुतला भी जलाया। तीनों संगठनों के सदस्यों ने इस अवसर पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हिमाचल किसान सभा सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि देश की सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी और उनके कॉर्पोरेट दोस्त अंबानी व अदानी का आज पुतला जलाया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान 3 किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ  पिछले 11 दिन से संघर्षरत हैं और सरकार अभी अभी भी 3 कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताने का दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान कोरोना महामारी से ज्यादा खतरनाक इन तीन कानूनों को मानते हैं। इसलिए तीनों किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की मांग पर संघर्षरत है और इसके साथ साथ इलेक्ट्रिसिटी बिल 2020 को वापस लेने की मांग भी किसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही किसान कृषि संकट के चलते आत्महत्या कर रहा है और सरकार पूरी तरह किसानों के प्रति संवेदनहीन हो गई है।

पहले ही समर्थन मूल्य के ऊपर अनाज की कीमत नहीं दी जा रही है। ऊपर से मंडियों को खत्म करके अनाज की खरीद बड़े कॉर्पोरेट और व्यापारियों के हवाले इन कानूनों के तहत किया जाएगा। इसलिए सभी संगठनों की मांग है कि इन तीनों कानूनों को तुरंत निरस्त किया जाए और बिजली बिल को वापस लिया जाए। किसानों के ऊपर जितने भी केस बने उन्हें वापस लिया जाए। अन्यथा राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के समर्थन में सभी संगठन आंदोलन को तेज करेंगे। इस अवसर पर प्रदर्शन में हिमाचल किसान सभा सुरेश सरवाल, जोगिंद्र वालिया, गोपेंद्र, कपिल, हेमराज, मोरध्वज और राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App