पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने किया पट्टन वैली का दौरा

कार्यालय संवाददाता — पतलीकूहल

जैसे ही हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का रोस्टर जारी हुआ है तभी से भाजपा व कांग्रेस पंचायत, बीडीसी, नगर परिषद व जिला परिषद के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों को सुनिश्चित करने में लग गए हैं। इसी कड़ी में लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल-स्पीति के जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर सहित जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जगह-जगह बैठक की, वहीं पर उदयपूर ब्लॉक कांग्रेस के साथ रवि ठाकुर ने बैठक कर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान उन्हेंने पट्टन वैली के उदयपुर, त्रिलोकनाथ, हींसा, किशोरी, थिरोट, कमरिंग, मूरिंग, जुंडा, जाहलमा, फूड़ा, शांशा, किरतिंग, तोजिंग, रांगवे, लोट, ठोलंग, तांदी गांवों में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता व पंचायतों के पूर्व प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। रवि ठाकुर ने बताया कि इस हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हालांकि लाहुल में बाद में होंगे, लेकिन अभी से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के वोटरों की समीक्षा के साथ बूथ स्तर पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा जा रहा है, ताकि आज का युवा कांग्रेस की विचार धारा से परिचित होकर अपने व देश के भविष्य के लिए तन-मन-धन से सक्रिय होकर कार्य करे। इस दौरान उनके साथ लाहुल-स्पीति कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव प्यारे लाल, हिमाचल सेवादल के सूनील शर्मा, लाहुल-स्पीति कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नौरबू पास और कार्यकारी सदस्य रामपाल, विकास शर्मा सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे।