पंजाब में 24 घंटों में 24 की मौत, एक दिन में मिले 604 नए मरीज

राज्य में और बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले 604 नए मरीज

पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से चौबीस मरीजों की मौत हो गई तथा 12 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 24 मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 4842 हो गई है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोजाना 29 हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक कुल 32 लाख 37 हजार से अधिक संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

 पिछले चौबीस घंटों में 604 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं तथा इसी के साथ अब तक पॉजिटिव मामले बढ़कर डेढ़ लाख से अधिक हो गए हैं। सक्रिय मरीज 7694 हो गए हैं। राज्य में एक लाख चालीस हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए।

जालंधर में कोरोना के 45 नए मामले

जालंधर। पंजाब के जालंधर में पिछले 24 घंटों के दौरान 45 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18079 हो गई है जबकि तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 568 हो चुकी है, जबकि 80 रोगियों को स्वस्थ होने पर बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे ठीक होने वालों की संख्या 16278 हो गई है। सिविल सर्जन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अब तक जिले में 3,83,961 लोगों के नमूने जांच के लिए गए थे, जिनमें से 3,45,987 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।