पुरानी पेंशन योजना की बहाली मांगी

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा Dec 1st, 2020 12:23 am

परिचालक महासंघ चंबा जिला इकाई की बैठक संपन्न, परिचालकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

राजकीय, अर्द्धराजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ चंबा जिला इकाई की बैठक रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संपन हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिला प्रधान कुलदीप कुमार ने की। बैठक में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार शौकत अली और चेयरमैन भूप सिंह राणा भी विशेष तौर से मौजूद रहे। बैठक में चालकों व परिचालकों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गई। इसके अलावा सरकार से पुरानी पेंशन योजना की बहाली मांगी गई। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से आग्रह किया कि एनपीएस को बंद कर ओपीएस को बहाल किया जाए।

टीए व मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु बजट की उपलब्धता, वाहन चलाने वाले बेलदारों को चालक पद पर पदोन्नित, पंजाब के चालकों की तर्ज पर स्पेशल पे, पुरानी मशीनरी को बदलने और यांत्रिक वर्कशाप परेल में चालकों के लिए कक्ष के निर्माण की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। बैठक के दौरान आम सहमति से महासंघ के जिला महासचिव पद पर तैनात जलशक्ति विभाग के महेंद्र सिंह को हटाकर डीसी आफिस के चालक महिंद्र कुमार को इस पद पर नियुक्ति प्रदान की गई। इसके अलावा शौकत अली व भूप सिंह राणा को आल इंडिया महासंघ के लिए चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का हार पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में जिला कार्यकारिणी से कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, राजेश वर्मा, सुरेंद्र कुमार, कैलाश चंद और शिव कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App