रैहन में 25 और निकले कोरोना पॉजिटिव

क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे महामारी के मामलों से लोगोें में हड़कंप,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सिविल अस्पताल रैहन में मंगलवार को कोरोना के टेस्ट हुए, जिसमें 109 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। इसमे 25 लोग पॉजिटिव आए।  बीएमओ फतेहपुर डा. आरके मेहता ने बताया कि सिविल अस्पताल रैहन में मंगलवार को कुल 187 टेस्ट हुए , जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट 109 हुए। टेस्ट के दौरान 25 लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि 78 टेस्ट आरटीपीसीआर हुए जिसकी रिपोर्ट एक या दो दिन बाद आएगी।  गौरतलब है कि फतेहपुर प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी किया है, जिसके तहत कस्बा रैहन में इन दिनों सिविल अस्पताल में टेस्ट हो रहे है और यहां मंगलवार को फिर 25 लोग कोरोना पॉजिटिव आए ।

सिविल अस्पताल रैहन में इससे पहले 28 नवंबर को 24 लोग व 30 नवंबर को 19 लोग और पहली दिसंबर को 25 लोग पॉजिटिव आए है जो कि कुल 68 लोग पॉजिटिव आ चुके है जबकि आने वाले दिनों में अभी और भी टेस्ट होने है। बीएमओ फतेहपुर डा. मेहता ने बताया कि लोग कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करे, मास्क पहने, बार-बार हाथ धोए व वेबजह बाजार न जाए। उधर, रैहन में बढ़ रहे मामलों से चिंता बढ़ गई है, जिससे लोगों में इस महामारी का डर फैल रहा है।