इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार, सजायाफ्ता और यूपी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर एसटीएफ  के शिकंजे में

By:  निजी संवाददाता — चंडीगढ़ Dec 3rd, 2020 12:03 am

 हत्या प्रकरण में 

 चंडीगढ़ हरियाणा  पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के तहत कार्रवाई करते हुए जिला सोनीपत से 25 हजार का इनामी मोस्ट वांटेड एवं हत्या की घटना में सजायाफ्ता अपराधी, पैरोल जंपर एवं यूपी पुलिस के हिस्ट्रीशीटर को गिरफतार किया करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार की पहचान अरशाद निवासी पावटी जिला शामली यूपी के रूप में हुई है। बदमाश को एसटीएफ  की टीम ने खरखौदा की सीमा से काबू किया है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरफतार आरोपी ने वर्ष 2006 में अपने साथियों के साथ मिलकर पानीपत के किसान की गोली मारकर हत्या कर शव को ईख के खेत में डालकर उसका ट्रैक्टर व ट्राली छीनकर ले गए थे। इसके उपरांत आरोपी को न्यायालय द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद, साल 2010 में करनाल जेल से पैरोल पर आकर भूमिगत हो गया था। गिरफतार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफतार आरोपी ने यू0पी0 में भी कई अपराधिक घटनाओं को अन्जाम दिया था। जिसमें यह यूपी पुलिस का हिस्ट्रीशीटर रहा है। गिरफतार आरोपी नाम बदलकर दिल्ली में आनंदा डेयरी की गाड़ी चलाता रहा और बहादुरगढ़ व बादली में फलों के गोदामों पर नौकरी करता रहा। गिरफतार आरोपी को करनाल न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App