रिज-माल रोड पर उमड़े सैलानी

By: कार्यालय संवाददाता-शिमला Dec 22nd, 2020 12:20 am

कार्यालय संवाददाता-शिमला शिमला में रविवार को सैलानियों को सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। शिमला की रिज व माल रोड पर दिन के समय सैलानियों को धूप के बीच सैर करते हुए देखा गया। शिमला के साथ साथ ऊपरी शिमला के प्रमुख पर्यटक स्थलों में भी काफी संख्या में सैलानियों के बर्फ  में मौज-मस्ती करने की सूचना है। वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे हुए थे। वीकेंड पर शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी दर 60 से 70 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी, जिसके चलते शनिवार शाम के समय भी शिमला की सड़कों पर काफी संख्या में ट्रैफिक देखा गया। हालांकि रविवार को सुबह के समय अधिकतर सैलानी वापस लौट गए थे लेकिन इसके बावजूद भी प्रमुख स्थानों पर काफी संख्या में सैलानियों को सुहावने मौसम में सैर करते हुए देखा गया।

टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए शिमला में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे हुए थे लेकिन रविवार को सुबह के समय अधिकतर सैलानी वापस लौट गए थे जिसके पीछे शिमला में रविवार को मार्केट बंद होना भी मुख्य कारण माना जा रहा है उल्लेखनीय है कि शिमला में हर रविवार को मार्केट बंद रहती है केवल मात्र जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहती है इसके अलावा अन्य दुकानें बंद रहती है। जिसके चलते शिमला में रविवार को कम ही संख्या में सैलानी दिखते हैं। वहीं, शिमला में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस की सख्ती जारी है। शिमला के प्रमुख स्थलों पर रविवार को भी पुलिस ने मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई अमल में लाते हुए उनके चालान काटे। शिमला में रोजाना पुलिस जवानों द्वारा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान जहां लोगों को उचित ढंग से मास्क पहने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App