सात तक जमा करवाएं बिल

बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं को चेताया, नहीं तो कटेगा कनेक्शन

विद्युत उपमंडल कटराईं के क्षेत्र में लगभग 11381 उपभोक्ता हैं, जिनमें से करीब 6284 उपभोक्ताओं को द्विमासिक बिल उनके मीटर की रीडिंग करके वास्तविक खपत किए गए यूनिटों के अनुसार घर-घर जाकर बांटे गए थे। कटराईं उपमंडल के लगभग 860 उपभोक्ताओं ने पिछला बिल किसी कारणवश नहीं भरा था, जिन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सहायक अभियंता सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि विद्युत अनुभाग रायसन और बडाग्रां के सभी गांवों के उपभोक्ताओं को नए बिल जारी किए जाने हैं, जिसमें नांगाबाग, छाटनसैरी, रायसन बैंची, खारका, सजूणी, शिरढ़, कराल, बड़ीशील, गौहड़, जलौहरा, हिमरी, त्रिशडी, भटग्रां तथा बडाग्रां, 14 मील, 15 मील, हलाण-दो, नियालग, शेगली, कशेरी, पनगां, रियाड़ा, शांगचर, 17 मील, रामपुर, लीगन, पूजन, डेफरी, सुमली, 16 मील, डोभा, 18 मील,  बरान और सजला बिहाल का क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा पिछले महीने बांटे गए निम्न क्षेत्रों के बिल जैसे कटराईं, पतलीकूहल, जटेहड़, विहाल, जैंडी, बाड़ी, जटेहड़, वशकोला, दवाड़ा, खारूनाला, डोभी, डोभी विहाल, डोहलूनाला, फोजल, फलाइन, बुलंग, झाकड़ी, खड़ीहार, शेलड़ी, शलिंगचा, भूजनू, भाटमेहा, धारा, रुंगा, पराड़ी, नेरी, दराल, गांलग, काथी, कास्ता, कुकड़ी और दमचीन गांव के जिन भी उपभोक्ताओं के पिछले बिलों की अदायगी सात दिसंबर तक नहीं होती है तो उनकी बिजली काटने के अस्थायी आदेश आठ दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। उन्हें सरचार्ज और आसीओ (बिजली जोड़ने की फीस) 250 रुपए अलग से भरने पडें़गे। ज्ञात रहे कि पिछले माह के आरंभ में 520 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए थे, बाकी बिल न भरने वाले उपरोक्त गांवों के डिफाल्टर उपभोक्ताओं की बिजली कट सकती है।