सेनेटरी इंस्पेक्टर रिश्वत लेता काबू; विजिलेंस की नगर निगम अमृतसर में दबिश, एक पर केस दर्ज

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की तरफ  से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान बुधवार को नगर निगम अमृतसर में तैनात सेनेटरी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया, जबकि वहीं एक अन्य मुलाजिम के खिलाफ  भी केस दर्ज करके तलाश की जा रही है। दोषी हरजिंदर सिंह को शिकायतकर्ता रिंकू कुमार, निवासी गेट भगतां वालाए अमृतसर की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो की तरफ  से पांच हजार रुपए रिश्वत लेते काबू किया गया। प्रवक्ता ने बताया उक्त शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम अमृतसर में बतौर सफाई सेवक सेवाएं निभा रहा है।

उक्त दोषी सेनेटरी इंस्पेक्टर और उसका बिचोला विशाल गिल, जोकि वहीं सफाई सेवक है, की तरफ  से उसकी बदली करवाने के बदले 10000 रुपए की मांग की गई, परंतु सौदा 5000 रुपए में तय हुआ है। विजिलेंस की टीम की तरफ  से दोषों की पड़ताल के उपरांत दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में पांच हजार रुपए की रिश्वत के तौर पर लेते हुए सेनेटरी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी उक्त दोनों दोषियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।