स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे होनहार

By: स्टाफ रिपोर्टर-गरली Dec 21st, 2020 12:25 am

गरली बाल स्कूल में छात्राओं को मिलेगी आधुनिक टायलट की सुविधा

गरली राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में साढ़े  छह लाख रुपए की लागत से यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दो स्मार्ट क्लास रूम व छात्राओ के लिए आधुनिक टायलट बनेंगे। इसके लिए उतराखंड राज्य की नामी ‘सेन्टरी पलप एंड पेपर कंपनी’ ने अपनी तरफ से इतनी बड़ी रकम स्कूल प्रशासन को बतौर दान अर्पित की है।

वहीं, इस नेक कार्य के लिए स्कूल प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा व अन्य सहयोगी टीचर स्टाफ  ने उद्योग मंत्री विक्रम  सिंह ठाकुर व सेन्टरी पलप एंड पेपर कंपनी में क्लास बन आफिसर अपनी सेवाएं दे रहे गांव बलहेड़ा गरली के जेपी शर्मा का तहेदिल से अभार व्यक्त किया है।  स्कूल प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि उक्त कंपनी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे बनने वाले दो समार्ट क्लास रूम के निर्माण हेतु  करीब तीन लाख रुपए का सामान हमे हैडओवर कर दिया है, जबकि यहां छात्राओं के लिए अलग से बनने वाले टायलट को साढ़ तीन लाख रुपए का चेक भी स्कूल के नाम भेजा है। स्कूल प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App