टै्रफिक रूल्ज तोड़ने पर 164 के काटे चालान,73 हजार जुर्माना वसूला

पुलिस थाना माजरा, पांवटा साहिब, पुरुवाला और ट्रैफिक पुलिस टीमों ने सोमवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 164 चालान कर 73 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूली।  इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 149 वाहनों के चालान कर 45,300 रुपए, बिना मास्क सात चालान करके सात हजार रुपए, माइनिंग एक्ट में चार चालान कर 20 हजार रुपए और कोटपा के तहत चार चालान कर 400 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई। सोमवार को भी पुलिस थाना पांवटा, ट्रैफिक पुलिस, पुरुवाला और माजरा थाना टीमों ने विभिन्न स्थलों पर संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया। कोविड महामारी के प्रति उदासीन रहने वाले और मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए गए।

बिना मास्क घूमने वाले सात लोगों को सात हजार जुर्माना किया। खनन अधिनियमों के तहत चार वाहनों का चालान कर 20 हजार जुर्माना राशि वसूली गई है। अभियान में तेज रफ्तार ट्रक, कार और बाइकों, लापरवाही से वाहन दौड़ाने, बिना हेलमेट और ट्रिप्पल राइडिंग समेत यातायात नियमों का उल्लंघन पर 149 वाहनों के चालान कर करीब 45,300 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई है। कोटपा के तहत चार चालान कर 400 रुपए जुर्माना किया गया। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि कुल 164 चालान कर करीब 73 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूली गई है।