ऑनलाइन पोर्टल से लें शादी-समारोह की परमिशन

By: कार्यालय संवाददाता — कुल्लू Dec 7th, 2020 12:20 am

कार्यालय संवाददाता — कुल्लू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शादियां व अन्य आयोजनों को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोजनों में पचास से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते हैं। वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग  के साथ मास्क पहनना जरूरी होगा।  समारोहों की अनुमति लेना भी जरूरी किया है। अब ऑनलाइन भी अनुमति ले सकते हैं। लोग ऑनलाइन पोर्टल  से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीसी लाहुल एवं स्पीति पंकज राय ने शनिवार कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकने के लिहाज  से जिला में किसी भी समारोह के आयोजन से एक सप्ताह पहले संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना आवश्यक होगा। अनुमति वेबसाइट कोविड डॉट एचपी डॉट गोवट डॉट इन से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि उपमंडलाधिकारी व संबंधित तहसीलदार आवश्यक समझें तो आयोजकों को समारोह की विडियोग्राफी की मांग भी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयोजक खान-पान कर्मचारियों के कोविड टेस्ट के प्रमाण के साथ एसडीएम को आवेदन प्रस्तुत करेगा और आयोजक को व्यक्तिगत रूप से कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि जारी किए प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित न होने पर आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उन पर जुर्माना व मुकदमा भी चलाया जा सकता है। पुलिस को इन कार्यक्रमों के निरीक्षण के संबंध में दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

इसके अतिरिक्त संबंधित एसडीएम और डीएसपी एक सप्ताह में कम से कम दो कार्यक्रमों का व्यक्तिगत निरीक्षण करेंगे। कोरोना काल में सामाजिक समारोह की अनुमति को लेकर ऑलनलाइन ओवदन किया जा सकता है। इसके लिए वेब पोर्टल पर अनुमति मांगी जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शादी-ब्याह या अन्य किसी भी समारोह में सम्मिलित होते हुए मास्क अवश्य पहनें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।  डीसी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मध्य सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती, सामाजिक गतिविधियों, सभाओं व एक जगह इकट्ठा होने वाले आयोजनों को टाल दें। कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App