तरनप्रीत कौर का लेख बेस्ट, श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर पाया प्रथम स्थान

By: निजी संवाददाता — रूपनगर Dec 4th, 2020 12:05 am

अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला (रूपनगर) में श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर बेला कालेज द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम करवाए गए। कालेज प्रिंसीपल डा. सतवंत कौर शाही ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने विश्व भर में निस्वार्थ सेवा की शिक्षा के प्रति बल दिया, वह आज के समाज के लिए बहुत जरूरी है।

हम सभी को उनके दर्शाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों में लड्डू बांटे गए एवं अरदास की गई। इस मौके पर फिजिकल साइंस विभाग में से सहायक प्रोफैसर रमनजीत कौर ने 54 विद्यार्थियों को ऑनलाइन जूम एप द्वारा मूल मंत्र का जाप करवाया। बायोटैक्नोलोजी तथा फूड प्रोसेसिंग विभाग के सहायक प्रोफैसर मनप्रीत कौर ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर लेख मुकाबले करवाए तथा 40 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। जिसमें तरनप्रीत कौर (बी-वाक भाग दूसरा) ने प्रथम स्थान, बीएससी बायोटैक से छात्रा इंद्रजीत कौर ने दूसरा स्थान तथा बी-वाक फूड प्रोसैसिंग से छात्रा सुखजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सहायक प्रोफैसर सुनीता रानी ह्यूमैनटीज विभाग द्वारा गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को समर्पित पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए, जिनमें बीए-1 से सौरव शुक्ला ने प्रथम स्थान एवं सतवीर सिंह ने दूसरा स्थान तथा बीए-2 से कीर्ति मठाड़ू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पंजाबी विभाग की तरफ से इस पर्व पर गुरु नानक बगीची को सुशोभित किया गया। विभिन्न विभागों की तरफ से लैक्चर आनलाइन करवाए गए। इस मौके पर डा. बलजीत सिंह, डा. ममता अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह, प्रोफेसर प्रितपाल सिंह, राकेश जोशी तथा प्रोफैसर गुरलाल सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App