ऊना में मिलेगा कच्चा माल

अंब में डिवेलपमेंट सेंटर संघ से मुलाकात के बाद बोले मंत्री विक्रम ठाकुर

स्टाफ रिपोर्टर-अंब उद्योग निर्माता जिस कच्चे माल को विदेश के चाइना जैसे देशों से खरीदते हैं आने वाले दिनों में यह मैटीरियल ऊना में मिलेगा। यह बात अंब में डिवेलपमेंट सेंटर संघ ऊना के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद उद्योग, परिवहन एवं श्रम रोजगार मंत्री विक्रम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा की जिला ऊना में मेडिकल उद्योग स्थापित  करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा।

इसके साथ-साथ जिला ऊना में ही करोड़ों रुपये के उद्योग स्थापित होंगे। इन उद्योगों से हजारों युवाओं, व्यापारियों, दुकानदारों के लिए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों यह कार्य एक क्रांति के रूप में उभर कर सामने आएगा। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के अथक प्रयासों से हिमाचल भविष्य में एक ताकतवर राज्य के रूप में उभर कर सामने आएगा। इससे पूर्व संघ के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, अश्वनी शर्मा ने उद्योगमंत्री को शाल व टोपी पहनाकर समानित किया। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्याएं उठाते हुए कहा कि उनके संस्थान पिछले नौ महीने से बंद पड़े हैं। जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस धंधे से जुड़े सैकड़ों लोग रोजगार से बेरोजगार हो चुके है। सरकार की तरफ  से जो कौशल भत्ता मिलता था वह भी बंद हो गया है।