उनके 20 साल में ज्यादा काम या हमारे 3 साल में

By: विशेष संवाददाता - शिमला Dec 21st, 2020 12:01 am

हिमाचल प्रदेश में जलशक्ति व बागबानी महकमा अपना 20 साल का रिकॉर्ड खंगाल रहा है। इस रिकॉर्ड को इसलिए खंगाला जा रहा है क्योंकि इसके लिए विभागीय मंत्री ने सख्त आदेश दे रखे हैं। यह आदेश इसलिए हैं, क्योंकि विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर चाहते हैं कि उनके पास मौजूद महकमों में 20 साल में क्या काम किया गया और उनके अभी तीन साल में क्या कुछ काम किए गए हैं, का रिकॉर्ड उन्हें मिल सके।

 इसके बाद 20 साल बनाम तीन साल की उपलब्धियों का रिकॉर्ड जनता के सामने लाया जाएगा और बताया जाएगा कि वर्तमान में जयराम ठाकुर की सरकार क्या काम कर रही है। इस काम में दोनों विभाग फील्ड स्तर तक लगे हुए हैं। इसमें जलशक्ति महकमे का काम काफी ज्यादा है, क्योंकि उसे हर गांव की योजनाओं को खंगालने के लिए कहा गया है कि किस क्षेत्र में कौन सी योजना किस साल में बनाई गई। 20 साल का रिकॉर्ड देखने के साथ उसका आकलन वर्तमान के तीन साल से किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App