मैक्सवेल को लेकर क्या बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: एजेंसियां — लंदन Dec 4th, 2020 12:06 am

लंदन — इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की सराहना करते हुए कहा है कि वह फिलहाल जिस फॉर्म में हैं उन्हें कोई भी टीम अपने टीम में शामिल करना चाहेगी। मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन वनडे मुकाबलों में क्रमश: 45, नाबाद 63 और 59 रन बनाए। मैक्सवेल ने तीन मैचों की सीरीज में 195 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए।

वॉन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दुनिया में ऐसी कोई सीमित ओवर की टीम होगी जो मैक्सवेल को अपनी टीम में नहीं लेना चाहेगी। मुझे भरोसा है कि आईपीएल की अगली नीलामी में कई टीमें मैक्सवेल को खरीदने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल को नंबर सात पर जगह दी है जो उनके लिए सही है और मुझे नहीं लगता कि वह उन्हें उस स्थान से हटाएंगे। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 15 ओवर के लिए मैक्सवेल की भूमिका तय की है। शायद टीम को लगता है कि इस दौरान मैक्सवेल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App