देश में बढे़ कोरोना को मात देने वाले

By: Dec 2nd, 2020 12:02 am

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट आई है और विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मामले तिहाई अंक से नीचे रहे तथा स्वस्थ होने वालों की तादाद में लगातार इजाफा होने से सक्रिय मामलों में जबरदस्त कमी आई है, जिससे इसकी दर 4.60 फीसदी पर आ गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 31,118 नए मामले सामने आए। इस दौरान 41,985 मरीज स्वस्थ हुए। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत हो गई। देश में रिकवरी दर बढ़कर अब 93.94 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.45 फीसदी हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App