यहां बुजुर्ग आपसी सहमति से चुनते हैं पंच

By: कार्यालय संवाददाता —बरठीं (बिलासपुर) Dec 21st, 2020 12:01 am

बिलासपुर के झंडूता में ऐसा भी वार्ड है, जहां वार्ड पंच के लिए चुनाव ही नहीं होता। जी हां! उपमंडल के तहत बलोह पंचायत के भल्लू वार्ड में वार्ड पंच का चुनाव आपसी सहमति से ही किया जाता है। यहां आज तक वार्ड पंच के लिए मतदान का प्रयोग नहीं हुआ है। यहां बुजुर्ग आपसी सहमति से ही वार्ड पंच का चयन करते हैं। इस बार भी भल्लू वार्ड में आपसी सहमति से वार्ड पंच का चयन किया जाएगा, जिसके लिए बड़े बुजुर्गों ने कवायद शुरू कर दी है।

 झंडूता उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बलोह में नौ वार्ड हैं। वार्ड नंबर-1 में खरोटा-1 महिला, वार्ड नंबर-2 में खरोटा अनुसूचित जाति-2, वार्ड नंबर तीन बलोह महिला, वार्ड नंबर चार फगोग अनारक्षित, वार्ड पांच डोल सलावा अनारक्षित, वार्ड नंबर छह संगास्वी-1 महिला, वार्ड नंबर सात संगास्वी-2 अनारक्षित, वार्ड नंबर आठ भल्लू महिला, वार्ड नंबर नौ रियाणा अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुआ है। बात यदि विकास कार्यों की हो, तो भी गांव के लोग अपनी भूमिका निभाते हैं। भल्लू वार्ड में वार्ड पंच के पद पर कार्य कर चुके ओंकार पटियाल बताते हैं कि उन्हें भी बुजुर्गों ने आपसी सहमति से ही चुना था। इससे पहले भी इस तरह की ही परंपरा यहां कायम रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App