अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित

By: Jan 19th, 2021 12:29 am

चुवाड़ी में कोरम पूरा न होने से 21 तक टला चयन, सात पार्षदों को दिलाई शपथ

स्टाफ  रिपोर्टर- चुवाड़ी

नगर पंचायत चुवाड़ी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को सदन में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के चलते इक्कीस जनवरी तक स्थगित कर दिया गया हैं। सोमवार को सदन में दो सदस्यों की गैर हाजिर होने के चलते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया। इससे पहले सोमवार को एसडीएम भटियात बच्चन सिंह ने नगर पंचायत के तमाम सात पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाने की रस्म अदा की। नगर पंचायत चुवाड़ी के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कुसुम ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया। इस दौरान सदन में नगर पंचायत के दो नवनिर्वाचित पार्षदों ने उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई। सहायक निर्वाचन अधिकारी कम एसडीएम भटियात बच्चन सिंह ने नियमों का हवाला देते हुए सदन में वांछित कोरम के लिए छह सदस्यों की हाजिरी को अनिवार्य बताया। उन्होंने कोरम न पूरा होने का हवाला देते हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को 21 जनवरी तक स्थगित कर दिया।

इसके चलते अब नगर पंचायत चुवाड़ी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का फैसला 21 जनवरी को होगा। उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानियां ने उपमंडलीय प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के चलते चुनावों को टालने का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राज्य चुनाव आयोग से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कितने भी षडयंत्र रच लें। मगर नगर पंचायत चुवाड़ी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों की ताजपोशी तय है। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है। उन्होंने कहा भाजपा प्रशासन पर दबाब बना कर कांग्रेस समर्थित पार्षदों को तोड़ना चाहती, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। उधर,  बच्चन सिंह, एसडीएम भटियात का कहना है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु सोमवार को सदन में सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो पाया। इसके चलते अब 21 जनवरी को चुनाव करवाए जाएंगें। सोमवार को नगर पंचायत के सात पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिला दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App