हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता परिषद ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को याद करवाया वादा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—हमीरपुर

देश-दुनिया में चल रही वैश्विक महामारी के इस दौर में अधिवक्ता परिषद ने कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर को उनका 2018 का वादा याद दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।

शुक्रवार को अधिवक्ता परिषद हमीरपुर की अध्यक्ष रेखा शर्मा और महासचिव अमित की अगवाई में परिषद के सदस्यों ने जिलाधीश हमीरपुर के माध्यम से कानून एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन भेजा। मंत्री को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ता परिषद का कहना है कि अधिवक्ता के लिए किसी तरह की हैल्थ इंश्योरेंस जैसी सुविधा नहीं है। मार्च के बाद हिमाचल में कोरोना जैसी महामारी ने पैर पसार रखे हैं। इस वैश्विक महामारी के कारण कई मौतें देश व प्रदेश में हो चुकी हैं। ज्ञापन में उन्होंने कानून मंत्री को याद दिलाया कि वर्ष 2018 में लखनऊ में हुए अधिवक्ताओं के अधिवेशन में उन्होंने आश्वासन दिया था कि अधिवक्ताओं के लिए हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम लागू की जाएगी।  उन्होंने कहा कि इस स्कीम को आज तक लागू नहीं किया जा सका। उन्होंने ज्ञापन में माध्यम से मांग की है कि हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम को लागू करके देशभर के अधिवक्ताओं को राहत पहुंचाई जाए।