रिटन एग्जाम में 157 पास, हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड ने भेजे कॉल लेटर

By: Jan 19th, 2021 12:04 am

 सुंदरनगर में 25 को इंटरव्यू

स्टाफ रिपोर्टर— सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड ने हाल ही में 971 विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। लिखित परीक्षा में 320 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया, जिसमें 157 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।

कंपनी के जीएम अविनाश शर्मा और सचिव विनोद कंवर ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू कॉल लेटर डाक द्वारा भेज दिए गए हैं। इन पदों के लिए इंटरव्यू 25 जनवरी से मुख्य कार्यालय सुंदरनगर में लिए जाएंगे। सभी चयनित अभ्यर्थियों को फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी। इसमें कंपनी ने क्लर्क, फीमेल कैशियर, सिक्योरिटी गार्ड, हैडगार्ड, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टोर इंचार्ज, ड्राइवर, सुपरवाइजर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल, चौकीदार कम हैल्पर, कलेक्शन मैनेजर, गनमैन ऑफिस असिस्टेंट, टेलीकॉलर, फ्लाइंग मैनेजर, रिया मैनेजर के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा ली थी। लिखित परीक्षा में रोल नंबर 2508, 2510, 2512, 2513, 2516, 2519, 2520, 2521, 2524, 2526, 2527, 2529, 2532, 2533, 2534, 2546, 2549, 2552, 2554, 2557, 2558, 2559, 2560, 2561, 2565, 2566, 2568, 2570, 2574, 2576, 2578, 2579, 2580, 2581, 2593, 2595, 2597, 2599, 2500, 2605, 2608, 2609, 2611, 2614, 2615, 2622, 2625, 2627, 2629, 2630, 2635, 2638, 2639, 2642, 2643, 2650, 2651, 2656, 2658, 2660, 2664, 2666, 2669, 2670, 2672, 2673, 2679, 2683, 2686, 2689, 2690, 2695, 2698, 2699, 2700, 2707, 2709, 2712, 2716, 2720, 2723, 2726, 2728, 2731, 2732, 2744, 2747, 2749, 2750, 2754, 2758, 2761, 2764, 2775, 2778, 2780, 2782, 2785, 2787, 2789, 2790, 2793, 2794, 2795, 2810, 2814, 2818, 2820, 2825, 2830, 2831, 2840, 2844, 2848, 2849, 2852, 2856, 2860, 2862, 2883, 2885, 2889, 2890, 2896, 2899, 2904, 2908, 2910, 2911, 2913, 2926, 2933, 2940, 2965, 2968, 2973, 2978, 2980, 2986, 2993, 2998, 2999, 3011, 3019, 3046, 3053, 3059, 3069, 3076, 3079, 3083, 3086, 3088, 3090, 3096, 3098, 3099 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें कंपनी प्रबंधन अपनी विभिन्न ब्रांच, शाखाओं और वर्किंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए हर जिला में सिविल भर्ती अधिकारी (सीपीओ) नियुक्त करने जा रही है।

कंपनी प्रबंधन सीपीओ को रेगुलर आधार पर ही संबंधित जिला में नियुक्त करेगी। सीपीओ को छह महीने तक कंपनी प्रबंधन द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उनमें रोलनंबर 2501, 2502, 2503, 2504, 2505, 2506, 2522, 2523, 2535, 2536, 2537, 2538, 2539, 2540, 2541, 2542, 2543, 2544, 2545, 2562, 2563, 2564, 2565, 2582, 2584, 2585, 2586, 2587, 2588, 2589, 2590, 2591, 2616, 2617, 2618, 2619, 2620, 2621, 2644, 2645, 2646, 2647, 2648, 2649, 2650, 2651, 2674, 2675, 2676, 2677, 2678, 2692, 2693, 2694, 2696, 2697, 2733, 2734, 2735, 2736, 2737, 2738, 2739, 2740, 2741, 2742, 2765, 2766, 2767, 2768, 2769, 2770, 2796, 2797, 2798, 2799, 2800, 2833, 2834, 2835, 2836, 2837, 2864, 2865, 2866, 2867, 2868, 2869, 2870, 2871, 2872, 2873, 2874, 2875, 2876, 2877, 2878, 2879, 2880, 2881, 2915, 2916, 2917, 2918, 2919, 2920, 2921, 2922, 2923, 2926, 2930, 2934 व 2940  सीपीओ  के लिए चयनित कर लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App