21 टुकडिय़ां देंगी सलामी, 17 झांकियां निकलेंगी

कार्यालय संवाददाता-शिमला
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिमला में प्रदेश भर की सस्कृंति की झलक देखने को मिलेगी। सामारोह में पडोसी राज्य के दल भी अपनी संस्कृति के रंग बिखेरेंगे। गणतंत्र दिवस सामारोह में नौ दल अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। सामारोह में 21 टुकडियां सलामी देंगी। वहीं, 17 विभागों की झांकियां सामारोह का आकर्षण रहेंगी। गणतंत्र दिवस सामारोह में जिला मंडी, उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा फाग नृत्य हरियाणा, स्किट सूचना एंव जन संपर्क विभाग, जिला कुल्लू, कागंडा व शिमला के सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुति पेश की जाएगी। इसके अलावा सामारोह में उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पंजाब द्वारा भांगडा, नागा रेजिमेंट व सिरमौर के दल की ओर से प्रस्तुति पेश की जाएगी।

गणतंत्र दिवस सामारोह का आगाज 11:02 मिनट पर राज्यपाल द्वारा ध्वाजारोहण से होगा। गणतंत्र दिवस पर 17 विभागों द्वारा झाकियां निकाली जाएंगी। इसमें नागा रेजिमेंट द्वारा शस्त्र प्रदर्शन, उद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एंव परिवार कल्याण विभाग, हिम ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, नगर निगम शिमला, प्रदेश पुलिस संचार एवं तकनीक सेवाएं विभाग, जिला ग्रामीण विकास, राज्य फोरेस्ट विज्ञान विभाग जुन्गा और परिवहन विभाग द्वारा झांकियां पेश की जाएंगी।