वाशिंगटन में 21 हजार नेशनल गार्ड तैनात, क्यों, क्या है वजह, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

By: Jan 19th, 2021 1:01 pm

वाशिंगटन — अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के लिए वाशिंगटन में 21 हजार नेशनल गाड्र्स को तैनात किया गया है। सीएनएन प्रसारणकर्ता की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार इस समय वाशिंगटन में 21 हजार नेशनल गार्ड सैनिकों तैनात है।

उल्लेखनीय है कि अमरीका में छह जनवरी को संसद कैपिटल हिल्स में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की घोषित किए जाने की तैयारी के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा की। इस हिंसा में एक महिला सहित पांच लोग मारे गए और करीब 170 लोगों पर हिंसा को लेकर मामला दर्ज किया गया। अमरीकी रक्षा विभाग ने शनिवार को कहा कि वह 20 जनवरी को श्री बिडेन के समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25,000 सैनिकों को तैनात करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App