21 साल की चंद्रकांता बनी बीडीसी

By: Jan 24th, 2021 12:41 am

निजी संवाददाता-पंडोह
मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले नागधार वार्ड से 21 साल 12 महीने की चंद्रकांता बतौर बीडीसी चुनकर आई हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चंद्रकांता अब तक मंडी जिला की सबसे युवा बीडीसी है। हालांकि मंडी जिला के लड़भड़ोल क्षेत्र से एक अन्य युवती भी 22 वर्ष की आयु में बीडीसी चुनी गई है लेकिन उसकी उम्र 22 वर्ष पूरी हो चुकी है। चंद्रकांता की जन्मतिथि 5 फरवरी 1999 है और उस लिहाज से उसकी मौजूदा उम्र 21 साल 12 महीने बनती है। नागधार वार्ड के तहत नागधार, देवरी और हटौण पंचायतें आती है।

चंद्रकांता ने बताया कि इन तीनों पंचायतों के लोगों ने जो प्यार इन्हें मतदान के रूप में दिया है वह सदैव इसके लिए इनकी ऋणी रहेंगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि पंचायतों के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। बता दें कि चंद्रकांता ने 12वीं तक पढ़ाई की है। 2019 में चंद्रकांता की शादी गगन कुमार से हुई है जो कि पेशे से ठेकेदार है। चंद्रकांता की आठ महीने की एक बेटी भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App