21 साल की दिव्य ज्योति बनी प्रधान

By: Jan 20th, 2021 12:20 am

भटियात ब्लॉक की ग्राम पंचायत मलूंडा की एमबीए स्टूडेंट ने कब्जाई कुर्सी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा

जिला चंबा के चुवाड़ी के भटियात ब्लॉक की ग्राम पंचायत मलूंडा में मात्र 21 वर्षीय युवती दिव्य ज्योति ग्राम की पंचायत प्रधान चुनी गई है। दिव्य ज्योति ने 22 वर्ष की उम्र में ही मिनी संसद की सबसे बड़ी उपाधि संभालने का गौरव प्राप्त किया है। ऐसे में क्षेत्र व स्थानीय पंचायत के लोगों में भी काफी खुशी व उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, दिव्य ज्योति एक शिक्षित युवा है, पिछड़े क्षेत्र की पिछड़ी पंचायत को वह विकास कार्याें में आगे ले जाकर जिला चंबा सहित हिमाचल व देश के लिए मॉडल बनाना चाहती है, जिसका अनुसर अन्य क्षेत्रों की पंचायतों को विकसित किए जाने में भी किया जा सकें।

दिव्य ज्योति का जन्म जिला चंबा के चुवाड़ी के मलूंडा पंचायत में पिता सरदार सिंह व माता आशा देवी के घर एक जनवरी 1999 को हुआ। इसके बाद आरंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल में ही करने के बाद सेकेंडरी एजुकेशन चुवाड़ी के स्कूल में ही प्राप्त की। इसके बाद दुनेरा क्षेत्र के कालेज में बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद एमबीए में अध्ययनरत है। इसी समय में दिव्यज्योति ने गांवों व पंचायतों के देश कहे जाने वाले भारत की ग्रामीण संसद की जिम्मेदारी अपने कंधों में संभाली है। दिव्यज्योति ने ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ खास बातचीत करते हुए बताया कि उनके क्षेत्र व पंचायत पिछड़े क्षेत्र में है। लेकिन अब वह पंचायत को नई बुलंदियों में पहुंचाने के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि मलूंडा पंचायत आने वाले समय में प्रदेश की पंचायतों के लिए एक रोल मॉडल बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर लोगों के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App