ढलियारा में 23 साल के इशान बने जिला पार्षद

स्टाफ रिपोर्टर-गरली
ब्लॉक खंड परागपुर के इशान शर्मा ने सबसे छोटी उम्र में ढलियारा वार्ड से जिला परिषद का खिताब जीतकर जिला भर में नहीं बल्कि हिमाचल में एक नया इतिहास रचा है। ढलियारा में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं जाने माने समाजसेवी शशिपाल शर्मा के घर जन्मे 23 साल के पोस्ट ग्रेजुएट इशान शर्मा ने साबित कर दिया कि अगर जिंदगी में कुछ बनने का जज्बा दिल में हो तो कोई भी मंजिल मुशिकल नहीं होती, बस हौसला बुलंद होना चाहिए फिर मंजिल खुद व खुद कदम चुमती है।

जी हां! ढलियारा वार्ड मे 13 प्रत्याशी जिला परिषद की दौड़ में थे, लेकिन इस दौरान कांग्रेस समर्थित इशान शर्मा ने उद्योग मंत्री के चुनावी क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक शानदार जीत हासिल करते हुए जिला परिषद का मुकाम हासिल किया है। समाजसेवी शशिपाल शर्मा ने बताया कि इशान शर्मा को बचपन से ही राजनीति में आने का शौक था, जिसको स्थानिय ग्रामीणों के भरपूर सहयोग दिया है। वहीं, शनिवार सुबह परागपुर ब्लॉक के जिला परिषद के नतीजों का पता चलते ही यहां समूचे क्षेत्र भर मे दीपावली जैसा महौल पैदा हो गया। युवा समर्थकों ने जहां लड्डू बांट कर इलाके में विजय रैली निकाली।