जिला में 280 कोरोना वॉरियर्स को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन

 नाहन, राजगढ़ व संगड़ाह में होगा टीकाकरण, प्रशासन ने तैयारियां की पूरी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन

सिरमौर जिला में कोरोना वॉरियर्स को लगाई जा रही कोविशील्ड की मुहिम के अंतर्गत गुरुवार को जिला के तीन स्थानों पर कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। अब तक जिला सिरमौर में 312 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीन के गुरुवार को चौथे चरण में जिला के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में 100 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

 इसके अलावा राजगढ़ में भी 100 कोरोना वॉरियर को, जबकि संगड़ाह में 80 फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर की सूची गुरुवार को लगाए जाने वाले कोरोना वैक्सीन के टीके लिए तैयार की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि सिरमौर जिला में गुरुवार को तीन स्थानों पर कोविशील्ड का टीकाकरण होना है। उन्होंने कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर का आह्वान किया कि जिन-जिन कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया गया है तथा मोबाइल के माध्यम से एसएमएस भेजे गए हैं वह कोविशील्ड के टीके के लिए तीनों स्थानों पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से जिला के करीब साढ़े पांच हजार कोरोना वॉरियर्स को कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा।