नौकरी से निकाले 37 कर्मचारी, इनसाफ न मिलने के चलते भूख हड़ताल का लिया फैसला

By: Jan 27th, 2021 12:05 am

चंडीगढ़ की नीडल फैक्टरी से 51 दिन के बाद इनसाफ  न मिलने के चलते भूख हड़ताल का लिया फैसला

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

कोरोना काल और उसके बाद लाकडाउन, जिसका खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ा और भगतना पड़ भी रहा है। हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान न तो कोई कंपनी किसी कर्मचारी को नौकरी से निकालेगी और न ही उसकी सैलरी कटेगी। गृह मंत्रालय कि तरफ  से भी कंपनियों से आग्रह किया गया था कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न निकाला जाए, लेकिन हालात इसके उलट ही हैं। कंपनियां अपनी मनमानी कर रही हैं और कर्मचारियों की न केवल सैलरी कट के मिली बल्कि उन्हें कोरोना संकटकाल का हवाला देते नौकरी से भी निकाल दिया गया है। ऐसे ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं चंडीगढ़ के इंडस्ट्ररियल एरिया फेज एक स्थित ग्रोज बैकरेट एशिया प्राइवेट लिमिटेड (नीडल फैक्टरी) के 37 कर्मचारी जिन्हें कंपनी की ओर से दिसंबर माह के पहले हफ्ते में अचानक ही नौकरी से बाहर निकाल दिया गया है।

 यह सभी कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व नोटिस और बिना यूनियन के पदादिकारियों से विचार- विमर्श के निकाला गया है। यह कर्मचारी कंपनी कार्यालय के बाहर ही शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी की ओर से करीब 37 कर्मचारियों को निकाला गया है। इन सभी कर्मचारियों से बात की, जिनका कहना था कि वह हर कर्मचारी यहां पिछले करीब 20 वर्षों से नौकरी कर रहे थे और कंपनी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कंपनी ने बिना किसी मुआवजे के उन्हें निकाल दिया है और अब उन्हें कौन रोजगार देगा। अब उन्हें कहां रोजगार मिलेगा। उन्हें अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आने वाले समय वे अपना और अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे। सभी कर्मचारियों ने 51 दिन तक लगातार  गेट पर बैठने के बाद भी इनसाफ  न मिलने पर इन सभी 37 कर्मचारियों ने अगले सात दिनों तक भूख हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। दुखी मन और रुआंसी आंखों से पत्रकारों से बातचीत करते हुए नौकरी से निकाले गए इन सभी कर्मचारियों का कहना था कि जब कंपनी को उनकी जरूरत थी, तब उन्हें रखा गया दिन-रात काम लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App