प्रगति के 50 साल…हिमाचल मुबारक हो
ढालपुर मैदान में मनाया गया स्वर्ण जयंती समारोह; कुल्लू की डीसी बोलीं, जिले ने भी छुए विकास के नए आयाम
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पिछले 50 सालों में विकास में नई इबारत लिखी है, तो कुल्लू जिला भी पीछे नहीं रहा है। वर्ष 1966 में पंजाब पुनर्गठन के बाद कुल्लू जिला खूबसूरत पहाड़ी राज्य हिमाचल का हिस्सा बना। 1971 में जब हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो कुल्लू के भोले-भाले लोगों की उम्मीदों को धरातल पर उतारने के लिए एक आधार मिला। पूर्ण राज्यत्व से पूरे प्रदेश में जो खुशी की लहर थी, उसका सुखद परिणाम आज हम सबके सामने है। दुश्वारियों से लड़ते हुए जिलावासियों ने बीते 50 सालों में प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला को प्रकृति ने नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है, इसका भरपूर लाभ यहां के जनपद को मिला है। सालभर सैलानियों का तांता लगा रहता है। जिला में साहसी पर्यटन से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। पैरा ग्लाइडिंग, रीवर राफ्टिंग, स्कींईग, स्नो स्कूटर जैसी साहसिक गतिविधयां सैलानियों को आकर्षित करती हैं। लारजी झील में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल टनल पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अटल टनल का लोकार्पण करने के बाद हर रोज हजारों की संख्या में सैलानी आ रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी में बदलाव आना स्वाभाविक है।